Door na ja sakoge lyrics :- Himesh Reshmimya, Raj Barman |
Door na ja sakoge lyrics :- Himesh Reshmimya, Raj Barman song Ditails
Door na ja sakoge Hindi new song
Song Credit by :-
Song : Door na ja sakoge
Singer : Raj Barman
Music : Himesh Reshmimya
Lyrics : Himesh Reshmimya
तुम साथ रहो या ना रहो हमें हमेशा दिल के करीब महशुस करता हूँ मै
ज़माने से चुराके तुमको दिल में अपने महफूज रखता हूँ मै
तुम मिले ना हमें..
जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें..
जान ये जाएगी
दूर जान सकोगे हमसे कही
मेरी याद तुम्हे तड़पायेगी
बनके देखो हमारे ऐ दिल नसी
मेरे चाहत प्यार तुम पे बरसाएगी
यकीन तुम करो हमारा सनम
बरना तोहमत लग जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
दूर जान सकोगे हमसे कही
मेरी याद तुम्हे तड़पायेगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी...........
तेरी मेरी कहानी में है सिलसिला
गहराइयाँ भी है बड़ी जब से दिल मिला
हर इक डगर है गुम सुदा
हर इक कसक है बस जुदा.....
समझो तो कुछ समझो मेरे जाननसी
मेरी आहे तुम्हें यार तड़पायेगी
बनके देखो हमारे ऐ दिल नसी
मेरे चाहत प्यार तुम पे बरसाएगी
यकीन तुम करो हमारा सनम
बरना तोहमत लग जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी........
तेरे बिना मुझे कही इक पल भी चैन नहीं
जो है तुम्हारी खोवायेसे है मजिले वही
फिर क्यो हमें रुलाते हो फिर क्यो हमें सताते हो......
ना करो हम पे जुल्म ऐ हम नसी
मेरी फुर्सत यार तुम्हें तड़पायेगी
बनके देखो हमारे ऐ दिल नसी
मेरे चाहत प्यार तुम पे बरसाएगी
यकीन तुम करो हमारा सनम
बरना तोहमत लग जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी........
दूर जान सकोगे हमसे कही
मेरी याद तुम्हे तड़पायेगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी........
Door na ja sakoge video song 👇👇👇👇👇