आज SS Rajamouli की फिल्म RRR का टेलर रिलीज किया गया है जो अपने आप में बहुत ही बड़ा है SS Rajamouli ने साउथ के एक महान डयरेक्टर है साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ केर एक फिल्म दिए है उन सभी में से खास है बाहुबली और बाहुबली रिटर्न फिल्म है अब एक और धमाकेदार ऐक्शन के साथ जो भारत के कई भाषाओ में टेलर रिलीज किया गया जो दरसको ने खूब चाव से देखा इस टेलर को बहुत बेसवारी से लोगो ने इंतजार किया और अब फूल फिल्म देखने की इछाच हो रही होगी तो ये भी जल्द इंतजार ख़त्म होने वाली है और प्रश्न उठता है की RRR Movie release date कब है तो मैं बता दू की इस RRR फिल्म के टेलर रिलीज के साथ फिल्म का भी डेट रिलीज कर दिया गया है नई साल की शुरू होते ही 7 जनवरी २०२२ को दर्सको को एक सुपर हिट movie देखने को मिलेगी
इस फिल्म में आपको धमाकेदार और सभी के दिल पैर राज करने बाले हीरो साउथ के दो सुपर स्टार जो दर्शको क़ो हमेशा इंतजार रहता है की कब मूवी आ रही है साउथ फिल्म इन्डस्ट्री के सुपर स्टार जिसने मगधीरा जैसे सुपर हिट फिल्म देने वाले जिसका डियरेस्ट भी SS राजामौली ही रहे है फिर से इस फिल्म में राम चरण और दूसरा भी किसी से काम नहीं है वो है NTR साउथ के सुपर स्टार है और बॉलीबुड के सुपर स्टार अजय देवगन जो महान किरदार में नजर आने वाले है टेलर डिवीवी इंटरटेनमेंट पर तेलगु में और Pen Movies पर हिंदी में यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है
RRR Movie टेलर यहां देखे
SS Rajamouli की बाहुबली के बाद की बात करे तो दूसरी बहुत बड़ी फिल्म है जो की इस फिल्म RRR का जो बजट है 450 करोड़ इस फिल्म में लग गई है तो हम कह सकते है की बाहुबली से कम भी नहीं होगी | इसे डिवीवी इनरटेन्मेंट बैनर तले बनाया गया है RRR भारत के कई राज्यों के सिनेमा घरो में 7 जनवरी 2022 को रिलीज कर दिया जायेगा जो भारत के कई भाषाओ में रिलीज होगी जैसे - तमिल , तेलगु , कनड़, हिंदी और मलयालम भाषाओ में रिलीज होगी |
इस फिल्म में कौन कौन है -
RRR Movie में मेन भूमिका में नजर आने वाले कलाकार राम चरण ,जूनियर एनटीआर ,आलिया भट ,श्रिया सरन है इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट ने इस फिल्म के जरिये साउथ फिल्म में डेव्यू केर रहे है