Tu mera ho gaya hai / तू मेरा हो गया है -Tadap Lyrics Jubin Nautiyal

Tu mera ho gaya hai / तू मेरा हो गया है -Tadap  Lyrics  Jubin Nautiyal
Tu mera ho gaya hai / तू मेरा हो गया है -Tadap Lyrics Jubin Nautiyal 


 हो..


तू मेरा हो गया  है

 आए ना याकीन ये

तू मेरा हो गया है

ख़्वाब तो नहीं ये


तू मेरा हो गया है

या के नहीं


तू मेरा हो गया तो

जन्नत ज़मीन पे

तू मेरा हो गया है

 ख़्वाब तो नहीं ये


तू मेरा हो गया है

या के नहीं


आगर ये ख़्वाब है तो

मैं तेरा ही ख़्वाब रहूँगा

नहीं अब चैन की चाहत

यूं ही बेताब रहुंगा

तू मेरा हो गया है

या के नहीं


आगर ये ख़्वाब है तो

मैं तेरा ही ख़्वाब रहूँगा

नहीं अब चैन की चाहत

यूं ही बेताब रहुंगा 


तू मेरा होगा है

बात है हसीन है ये

 तू मेरा हो गया है

आए ना याकीन ये


 तू मेरा हो गया है

 या के नहीं

......... Music..........

 पहले से ज्यादा शीशा मैं देखूं

 पहले से ज़्यादा हसता रहूँ

मैं जब अकेला

होता हूं तब भी

 तुमसे ही बातें करता रहूं.....


पहले से ज्यादा शीशा मैं देखूं

 पहले से ज़्यादा हसता रहूँ

मैं जब अकेला

होता हूं तब भी

 तुमसे ही बातें करता रहूं


अगर पागल बना है ये

तो पागल आज रहुंगा

तेरी हसती निगाहों का

मैं बनके राज रहुंगा


अगर पागल बना है ये

तो पागल आज रहुंगा

तेरी हसती निगाहों का

मैं बनके राज रहुंगा


.......... Music.......


हो जीना है मुझको

तेरे लिए ही

ये फैसला है मैंने किया


तेरे ही ख़ातिर

मरना भी चाहु 

मरना है लेकिन बस शौक़िया


अगार जादू है ये तेरा 

उतारने न इसे देना

मुझे क़ाबू में करले तु

सम्भलने न मुझे देना


अगार जादू है यें तेरा 

उतारने न इसे देना

मुझे क़ाबू में करले तु

सम्भलने न मुझे देना 


हुआ भी ये सच में

या हुआ नहीं ये

तू मेरा हो गया है

 ख़्वाब तो नहीं ये

तू मेरा हो गया है

या के नहीं



Tu mera ho gaya hai.. DOWNLOAD 

Ho..

Tu mera ho gaya hai
Aaye na yakeen yeh
Tu mera ho gaya hai
Khwab toh nahi yeh
Tu mera ho gaya hai
Ya ke nahi
Tu mera ho gaya toh Jannat zameen pe Tu mera ho gaya hai Khwab toh nahi yeh
إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم