आँख उठी मोहब्बत ने गीत - जुबिन नौटियाल | इमरान हाशमी
एक नवीनतम हिंदी गीत है। मनोज मुंतशिर द्वारा लिखित संगीत तनिष्क बागची और लुट गे गीत द्वारा संगीतबद्ध किया गया।
आँख उठी मोहब्बत ने गीत - जुबिन नौटियाल | इमरान हाशमी
Lut Gay : Uthi Mohabbat Ne Angrai Li--jubin nautiyal | Emraan hashmi | yukti thareja
मैने जाब देखा था तुझको
रात भी वो याद है मुजको
तारे गिन्ते गिनते सो गया
दिल मेरा धड़का था कस के
कुछ कहा था तूने हस के
मैं उसी पल तेरा हो गया
आसमनो पे जो खुदा है
उससे मेरी ये ही दुआ है
चंद ये हर रोज मैं देखु
तेरे साथ में हैं
आक उठी मुहब्बत ने अंगडाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
ओ तेरी नाज़रोँ ने कुछ ऐसा जादू किया
लूट गए हम तो पेहली मुलकात मे
ओ आंखे उठी
Dd d
पाव रखना न ज़मीन पर
जान रुक जा तू घडी भर
थोड़े तारे मैं बिछा दू
मैं तेरे वास्ते
अजमा ले मुजको यारा
तू ज़रा सा कर इसारा
दिल जला के जगमगा दू
मैं तेरे रास्ते
मेरे जैसा इश्क में पागल
फ़िर मिले या ना मिले कल
सोचन क्या ये हाथ दे दे
मेरे हाथ मे
आँख उठी मुहब्बत ने अंगडाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
हो तेरी नाज़रोँ न कुच्छ ऐसा जादु किया
लूट गये हम तो पेहली मुलकात मे
हो आंखे उठी
हाँ किस्से मोहब्बत के
है जो किताबो में
सब चाहता हूँ मैं
संग तेरे दोहराना
कितना जरौरी है
अब मेरे खातिर तू
मुशकिल है मुशकिल है
लफ्ज़ों में कह पाना
अब तो ये आलम है
तू जान मांगे तो
मैं सोक से दून
सौगात में
आँख उठी मुहब्बत ने अंगडाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
हो तेरी नाज़रोँ न कुच्छ ऐसा जादु किया
लूट गये हम तो पेहली मुलकात मे
हो आंखे उठी
Credit by :-
गीत शीर्षक : लुट गए
गायक : जुबिन नौटियाल
संगीत : तनिष्क बागची
गीत : मनोज मुंतशिर
इमरान हाशमी और युकी अभिनीत
संगीत लेबल : टी-सीरीज़